Mediclaim Insurance Policy को रिइंबर्समेंट Policy कहा जाता है। यह अस्पताल में भरती हो जाने पर आने वाला खर्च वापस मिलने की सुविधा की Policy है। तीन महीने के शिशु से लेकर 80 year के वरिष्ठ नागरिक तक कोई भी इसे खरीद सकता है। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं को यह Policy अपने माता पिता या Nominee के साथ मिल सकती है। इस तरह की Mediclam Policy में मरीज को पहले इलाज का बिल चुकाना पड़ता है तथा बाद में उसे वह राशि Bill Clam करने के बाद वापिस दे दी जाती है |
प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अपनी क्षमता के अनुसार स्वयं के लिए तथा परिवारजनों के लिए एक कारगर आर्थिक व्यवस्था बनाए रखे। अपनी युवावस्था में, कमाई के दौरान स्वास्थ्य जोखिमों से पार पाने के लिए स्वास्थ्य बीमा जरुर खरीद लें। यह जरुरी नहीं है की आप कोई बड़ी महंगी मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदे आप अपनी क्षमता के अनुसार छोटी पॉलिसी भी खरीद सकते है |