यदि आप नर्सिंग डिप्लोमा करने के बारे में सोच रही है। तो ANM कैसे करें। सिर्फ लड़कियों के लिए सफल भविष्य बनाने में सहायक यह एक बहुत बढ़िया डिप्लोमा है।
ANM Course क्या है (What is ANM Course)
ANM Nursing में सहायक Nurse Midwifery Medical Nursing में 2 साल का प्रमाण पत्र स्तर कोर्स है। पाठ्यक्रम की अवधि विभिन्न संस्थाओं के लिए भिन्न होती है यह अक्सर 1 से 3 शैक्षिक वर्षों तक होती है।एनम Nursing Course की Minimum पत्रता 10+2 स्तर की शिक्षा है। जिसमें न्यूनतम 45% अंकों की आवश्यकता है।
Diplom in Nursing ऐडमिशन जोकि 10th और 12th कक्षा के बाद किया जाने वाला नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स है जहां पर नर्सिंग की तैयारी की जाती है। जिसमें मरीज की देखभाल देखरेख करना है। नर्सों की ज्ञान और कौशल की उन्नत के करने के लिए एनम कोर्स मदद करता है।
नर्सिंग प्रशासन में डिप्लोमा की न्यूनतम अवधि 1 वर्ष और अधिकतम वर्ष 3 वर्ष जिसको करने के लिए आपको एनम नर्सिंग कोर्स प्रवेश प्रक्रिया योगिता कैरियर और वेतन के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
ANM full form
एनम का Full Form Auxiliary Nurse Midwifery यानी कि सहायक नर्स मिडवाइफ होता है।ANM कब कर सकते है
इस कोर्स को लोग 10+2 कक्षा पास करने के बाद करते हैं। यह 2 साल का डिप्लोमा है। जिसमें स्वास्थ्य देखभाल अध्ययन करवाते हैं। छात्रों को शिक्षा से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी जाती है और उन्हें सिखाया जाता है कि डॉक्टर द्वारा इलाज करते समय उसकी मदद कैसे करते हैं।एनम डिप्लोमा कोर्स को लड़किया एवं महिलाएं करती हैं। जिससे उन्हें एनम का कोर्स करने के बाद गांवों व शहरों में आसानी से नौकरी मिल सकती है।
एनम के कार्य (Work Of ANM)
- एएनएम उपचार के दौरान डॉक्टर को अपने काम में मदद करता है
- इसके अलावा मरीजों की देखभाल भी करती है
- मरीजों के रिकॉर्ड का उल्लेख करने का कार्य भी ANM द्वारा किया जाता है
- एवं उपचार के दौरान उपकरण और उपकरणों के रखरखाव का कार्य करती है
Syllabus
एनम का Syllabus 2 वर्ष का होता है इसमें उन्हें उनको निम्न विषयों के बारे में शिक्षा दी जाती है।1st Year
- स्वास्थ्य संवर्धन
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
- प्रथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग बाल स्वास्थ्य
2nd Year
- दाई का काम
- स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन एवं के लिए
योग्यता (Eligibility)
शैक्षिक योगिता की बात करें तो विज्ञान धारा में न्यूनतम 50 अंकों के साथ 10+2 होना आवश्यक है। प्रवेश प्रक्रिया परीक्षा के बाद परामर्श के आधार पर किया जाता है।एनम की फीस कितनी होती है
एवं कोर्स की फीस अनुमानित रूप से 10,000 से 5,00,000 तक के बीच होती है। क्योंकि सरकारी College और Private कॉलेज में ANM पाठ्यक्रम शुल्क अलग-अलग होती है।ANM की सैलरी कितनी होती है
औसत वार्षिक वेतन 6 से ₹7,00,000 माना जाता है। जानकारी के लिए बता दूं कि आपकी सैलरी अस्पतालों के अनुसार उनके आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती है। प्राइवेट में आपको 10 से ₹12000 की सैलरी बड़े आराम से मिल जाती है। और सरकारी नौकरी में आपको 25 से ₹30,000 की नौकरी मिल जाएगी।एनम में रोजगार के अवसर
- निजी और सरकारी अस्पतालों
- उद्योगों
- अनाथ आश्रम
- नर्सिंग होम
एनएम नर्सिंग डिप्लोमा धारकों के लिए शिर्ष नौकरी प्रोफाइल है जैसे
- समुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी
- होम नर्स (रोगियों को घर जाकर देखने वाला)
- स्वास्थ्य कार्यकर्ता
- ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मचारी
- मूल स्वास्थ्य कर्मचारी
- ग्रामीण स्वास्थ्य
- मेडिकल कॉलेज
- मेडिकल लैब
- स्व क्लीनिक
यदि आपको बताई गई उपरोक्त जानकारी समझ में नहीं आई हो तो हमें नीचे कमेंट करके अपनी समस्या को बता सकते हैं। इसी प्रकार से अधिक जानकारी के लिए हमारे इस वेबसाइट HindiLifecare पर Visit करते रहें।
0 Comments